धुम्रपान करना आज कल जैसे फैशन बन गया है लड़का हो या लड़की आज हर कोई धूम्रपान करना सभी के लिए बहुत ही आम बात हो गई है । पर इसके कारना होने वाले शरीर के नुकसान ने भी किसी को नहीं छोड़ा हुआ है यह बात भी लोगों को समझ आने लगी है जिसके कारण अब लोग इस बला को छोड़ना चाहते हैं और इस बीमारी की जड़ को दूर भी करना चाहते हैं ।
पर इसमे पाये जाने वाले तंबाखू का नशा और उसकी लत कुछ ऐसी हैं की इसके कारण लोग चाह कर भी इससे दूर रह नहीं पाते हैं और खुद को इसकी क्रिविंग से दूर रख पाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल भरा रहता है । इसके कारण चिड़चिड़ापन , भूख में वृद्धि , बेचेनी और चिंता लोफ़गोन पर हावी हो जाती है । जो की इसके सबस्तिटयूट्स से भी नहीं जाती है और धुरपान को छोड़ने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे साइंस ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है । हाल ही में हुई एक स्टडी ने एक नई उम्मीद जगाई है जो की धूम्रपान को छोड़ने में हमारे लिए मददगार साबित होगा । साइंस के अनुसार डायबिटीज़ की दवा निकोटिन की वापसी के लक्षणो को वापस ना आपने में मददगार साबित होती है ।
यह शोध चूहों पर किया गया । ऐसे चूहे जिनको निकोटिन की आदत थी उनको इस दावा का सेवन करवाया गया । शोध कर्ताओं का मानना है की धूम्रपान को छोड़ने के साथ ही होने वाले कुछ प्रभाव जो शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते हैं उन संकेतों को मधुमेह की कुछ दवाओं से रोका जा सकता है ।