अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, ज्योतिष न्यूज़ : सनातन धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन पौष माह खास है जो कि हिंदू पंचांग का दसवां महीना होता है। पौष का महीना धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों ही रूप से अहम माना जाता है। इस महीने की शुरुआत मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा के अगले दिन से हो जाती है।
पौष माह में भगवान सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है क्योंकि यह महीना श्री सूर्यदेव और जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है मान्यता है कि इस महीने इनकी पूजा अर्चना करने से जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। इस बार पौष माह का आरंभ 16 दिसंबर से हो चुका है और इसका समापन 14 जनवरी को हो जाएगा। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने किन नियमों का पालन करना लाभकारी होता है तो आइए जानते हैं।
पौष माह में पड़ने वाले रविवार के दिन उपवास जरूर करें इस दिन भगवान सूर्यदेव को चावल और खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए। इससे सूर्यदेव की कृपा बरसती है। इसके अलावा इस माह पड़ने वाली शुभ तिथि जैसे अमावस्या , एकादशी को पितरों का पूजन करना चाहिए। गरीबों व जरूरतमंदों को दान देना चाहिए इससे पुण्य फलों में वृद्धि होती है।