अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

आगजनी की घटना हुई धान उपार्जन केन्द्र में, 10 हजार बारदाना जलकर खाक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सारंगढ़। बीती रात बोहराबहाल धान उपार्जन केन्द्र के कार्यालय में भीषण आग लग गई, जिससे कार्यालय जलकर खाक हो गया. बोहराबहाल में झोपड़ी बनाकर कार्यालय का संचालन किया जा रहा था. जहां रविवार रात 1 बजे आग लगने से करीब 10 हजार बारदाना, कंप्यूटर सेट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मोटरसाइकिल समेत अन्य कई कीमती सामान जलकर राख हो गए.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह हादसा यह साबित करता है कि धान खरीदी के केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभाव है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धान उपार्जन केंद्रों में महज दिखावे के लिए तैयारियां की जाती हैं, जबकि सामान्य दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.

See also  CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: बदले की भावना से कार्रवाई करने का लगाया आरोप