अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध

आक्रोशित पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ किया वार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में फोन पर बात करने से नाराज पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जब 12 साल की बेटी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पिता ने उसके साथ भी मारपीट की और फरार हो गया. लोगों ने घायल पत्नी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में मंगलवार रात 2 बजे शराब के नशे में मसरूर अपने घर पहुंचा. जहां उसने देखा कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात कर रही है. इसी बात से वह आगबबूला हो गया. दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पास में सो रही 12 साल की बच्ची जग गई और उसने भी मां के साथ हो रही मारपीट का विरोध किया. गुस्से में पिता ने अपनी बेटी की भी पिटाई कर डाली.

झगड़े के बीच अचानक मसरूर ने चाकू से अपनी पत्नी आसमां को घायल कर दिया. कई बार चाकू से वार करने से आसमां लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ी. इस वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. आसमां को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से हमला करने वाले चाकू भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.

See also  14 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म