आकाश अंबानी ने श्रीनाथ जी के पत्नी श्लोका के साथ किए दर्शन, पूजा के बाद नाथद्वारा से लॉन्च किया JioTrue5G
Reliance Jio Chairman Akash Ambani: रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने धनतेरस के शुभ अवसर पर राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में अपनी पत्नी श्लोका के संग दर्शन करने पहुंचे और यहां विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर आकाश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर से राजस्थान में Jio 5G लांच किया। बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने 2022 ने रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौरतलब है कि Jio 5G पीएम मोदी ने हाल ही में लॉन्च किया था। वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को भारत में 5जी लॉन्च का ऐलान करते हुए कहा था टेलीकॉम ऑपरेटर का इरादा 2023 के दिसंबर तक देश भर के प्रत्येक शहर, तहसील और तालुका में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करने का है।
गौरतलब है कि जी इंफ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। इस साल, Jio का टॉरगेट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं शुरू करना है। बता दें इससे पहले मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे और 1.5 करोड़ दान किए थे। उनके साथ उनके बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के निदेशक मनोज मोदी भी थे।