अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लेकर शुक्रवार को आइजी ओपी पाल ने रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए थाना प्रभारियों से कहा, ‘काम करोगे तो थाने में रहोगे। काम नहीं करने वालों के लिए और भी विकल्प हैं।” आगे आईजी ने कहा नाबालिगों के पीछे जिन-जिन बदमाशों का हाथ होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा नशा के क्षेत्र में जितने लोग काम कर रहे हैं और नाबालिगों को अपना सहारा बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0771-3585154, 82690-47222
आइजी ने शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पेट्रोलिंग को एलर्ट करने तथा शहर में घटनाओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

0771-3585154, 82690-47222