रायपुर। डीकेएस सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल से एक विचाराधीन कैदी प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, फरार कैदी डीडी नगर इलाके में लूट और हत्या का प्रयास के मामले में जेल में बंद था।
इस फरार कैदी का नाम देवीप्रसाद बंछोर बताया जा रहा है। गोलबाजार थाना में पुलिस अभिरक्षा से फरारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज हो गया है, जिसके बाद से पुलिस तलाश में जुट गई है।