अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अमेरिका : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मास डीपोर्टेशन योजना को लेकर नई धमकी दी है। उन्होंने कहा , जो देश अपने अवैध प्रवासियों को वापस नहीं लेगा, अमेरिका उससे व्यापर नहीं करेगा। ट्रम्प ने टाइम पत्रिका के ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर ‘ इंटरव्यू में कहा, अवैध प्रवासियों को उनके देशों को वापस लेना ही होगा। ट्रम्प ने कहा की वे अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए सेना की भी मदद लेंगे। उन्होंने अवैध प्रवासियों को हिरासत में रखने के लिए नए डिटेंशन केंद्र बनाने के संकेत दिए। अमेरका से निकाले जाने वाली सूचि में 18 हज़ार भारतीय है, अभी अमेरिका में 14.5 लाख अवैध प्रवासी की पहली सूचि जारी की है , जिन्हें देश से निकाला जाना है।