Hemant Soren ED summons: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामले में उन्हें ईडी की ओर से अवैध खनन मामले में नोटिस भेजा गया है और उनसे पूछताछ के लिए कल यानी कि 3 नवंबर को रांची स्थित इडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आपको बता दें कि ईडी ने सीएम सोरने को कल सुबह 11:30 बजे अपने ऑफिस बुलाया है, इस बारे में उसने पुलिस महानिदेशक को लेटर भी लिखा है, जिसमें उसने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की बात लिखी है।
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से सवाल-जवाब की मुख्य वजह उनके करीबी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता पंकज मिश्रा हैं, जिन्हें अवैध खनन मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया है। उन पर अवैध खनन मामले में शामिल होकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि सोरेन पहले से ही लाभ के पद के आरोप में घिरे हुए हैं,ऐसे में ईडी की ओर से पूछताछ, निश्चित तौर पर उनके लिए नई परेशानी है।
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं पंकज मिश्रा
गौरतलब है कि खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मार्च में पंकज मिश्रा के खिलाफ इसी साल के मार्च में मामला दर्ज किया गया था उसके बाद उनके करीबियों और उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी। जिसके बाद 19 जुलाई में पंकज मिश्रा को अरेस्ट किया गया था। अभी तक पंकज मिश्रा द्वारा अर्जित अवैध 42 करोड़ रुपये संपत्ति के बारे में पता लग चुका है। पंकज मिश्रा के पास से ईडी को सोरेन की पासबुक और चेकबुक मिली थी,उसी सिलसिले में ईडी कल सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश भी आरोपी हैं, जिन्हें ईडी ने अगस्त में गिरफ्तार किया था और इस वक्त दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।