अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश फ़ूड

अफसरों ने की छापेमारी, कोचिया के ठिकाने से 100 बोरी धान जब्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। बिलासपुर में 101 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी अनुराग भदौरिया के मुताबिक शनिवार को कृषि उपज मंडी जयरामनगर में अजय साहू (दर्राभाटा ) व शिवशंकर राजवाड़े (धनिया) के गोदाम से 53 व 100 कट्टी धान जब्त किया। वहीं बिल्हा एसडीएम के निर्देशन में मारे गए छापे में तहसील बोदरी अंतर्गत ग्राम मगरउछला में कोचिया शोबुत पटेल से 100 बोरी धान जब्त किया गया। वहीं कलेक्टर ने आकस्मिक बारिश से धान को बचाने के लिए संग्रहण केंद्रों में कैप कवर लगाने कहा है। धान भीगने पर केंद्र प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

See also  छत्तीसगढ़ - सभी कलेक्टरों को निर्देश, हॉस्टल के बच्चों के साथ खाएं खाना, परिवार की तरह रखें ख्याल...