अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

अपोलो को CMHO का नोटिस, फर्जी कार्डियोलाजिस्ट की मांगी डिग्री

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। सीएमएचओ ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर डा नरेंद्र विक्रमादित्य की डिग्री सहित अन्य दस्तावेज पेश करने कहा है। डा विक्रमादित्य को अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बतौर विशेषज्ञ चिकित्सक नौकरी पर रखा था। कार्डियोलाजिस्ट के रूप में उन्होंने आपरेशन किया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। डा. विक्रमादित्य ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का भी आपरेशन किया था। आपरेशन के बाद शुक्ला की तबितय बिगड़ी और कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई।
दमोह के मिशन अस्पताल की घटना सामने आने के बाद पूर्व स्पीकर शुक्ला के पुत्र प्रोफेसर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि कार्डियोलाजिस्ट डा विक्रमादित्य ने ही उनके पिता का आपरेशन किया था। आपरेशन के कुछ ही घंटों पर उनकी तबियत बिगड़ी और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी तबियत बिगड़ती ही गई और फिर चल बसे। गलत इलाज को लेकर अपोलो प्रबंधन ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। कारपोरेट अस्पताल होने के कारण पूरा मामला दबा दिया गया। दमोह के मिशन अस्पताल में आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन और डा विक्रमादित्य के फर्जीवाड़ा से पर्दा उठने लगा है। सीएमएचओ ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर डा विक्रमादित्य के कार्डियोलाजिस्ट की डिग्री, नौकरी पर रखने के आधार सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जवाब मांगा है।

 

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 486.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज