अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

अपने काम के बकाया पैसे लेने गया था इलेक्ट्रिशियन, पीछे छोड़ दिया शेर, मिले जख्म

अक्सर हमने सुना या देखा होगा कि कई लोग अपने बकाया पैसे मांगने वालों पर अपने पालतू जानवर जैसे कुत्ता-बिल्ली छोड़ देते है लेकिन पाकिस्तान में तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला यहां एक व्यक्ति ने बकाया पैसे मांगने आए इलेक्ट्रिशियन के पीछे पालतू शेर ही छोड़ दिया। यह घटना करीब एक महीने पहले की है पर इसका खुलासा हाल ही में हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पीड़ित इलेक्ट्रिशियन ने पहले इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन जब आरोपी इलाज का पूरा खर्चा देने के अपने वादे से मुकर गया तब पुलिस में शिकायत की।
यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहादरा इलाके की है। आरोपी व्यक्ति एक धार्मिक स्थल पर केयरटेकर का काम करता है। खबरों के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित इलेक्ट्रिशियन से कुछ काम करवाया था, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी उसके पैसे नहीं दे रहा था। जब पीड़ित अपना बकाया लेने पहुंचा तो दोनों के बीच बहस हो गई और आरोपी ने गुस्से में आकर अपना पालतू शेर उस पर छोड़ दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस घटना के बाद आरोपी ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत नहीं करने को कहा और हर्जाना देने की बात कही। जब महीने भर बाद भी पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को शेर छोड़ने और इलाज का खर्चा नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हालाकि इसके बाद पुलिस ने अभी तक नहीं बताया कि उस आदमी के पास शेर पालने का लाइसेंस था की नहीं और इस घटना के बाद शेर का क्या हुआ।

See also  छत्तीसगढ़ : लोकार्पण के लिए तैयार हो रहा लालखदान ओवरब्रिज...