अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

अनादि न्यूज़ डॉटकॉम , अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांटप्लांट में प्रबंधन की लापरवाही से फिर एक हादसा

बलौदाबाजार। छ्त्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट (UltraTech Cement Plant)में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि प्रबंधन और कितने मजदूरों की बलि चढ़ाएगा। बताया जा रहा है कि, कार्य के दौरान मजदूर के ऊपर सौ फीट की ऊंचाई से लोहा गिरा है, जिससे उसे गंभीर चोंटे आई है। घटना के बाद उसे बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया और वहां से वी.वाय. हॉस्पिटल रायपुर रेफर कर दिया गया है।

एसपी व कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि –  हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी दीपक झा ने बताया कि आज दोपहर में घटना हुई है। मजदूर का नाम कार्तिक ओरंग निवासी वेस्ट बंगाल के ऊपर कार्य के दौरान लोहे की भारी वस्तु गिरी है। मजदूर की स्थिति गंभीर है और उसे रायपुर रेफर किया गया है। घटना की जांच की जा रही है। वही इस मामले की जानकारी के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के अधिकारी जितेन्द्र तंवर से संपर्क किया तो वे घटना की पुष्टि करते हुए घायल मजदूर के रायपुर स्थित वी.वाय हास्पिटल में उपचार होने की बात स्वीकार की। समाचार लिखे जाने तक घायल मजदूर की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

सीमेंट संयंत्र में लगातार हो रहे हादसे

बता दें कि, कुछ दिन पूर्व ही इसी निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की मौत हुई थी। उसके बाद हिरमी स्थित प्लांट में 3 मजदूरों की मौत सिलेंडर फटने से हुई थी और आज फिर से यह हादसा हुआ है। ये तीनों हादसे अल्ट्राटेक सीमेंट संयत्र प्रबंधन की घोर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों के साथ कार्य निष्पादित करने में सुरक्षा के नियमों की खुली अव्हेलना की जा रही है। जिससे यह तो साफ है कि सुरक्षा को लेकर प्लांट में भारी लापरवाही बरती जा रही है।

See also  इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 में बेच रहा था नशीली कफ सिरप, गिरफ्तार