रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग, सी द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अगस्त माह में आयोजित है। यह परीक्षा 1 से 8 अगस्त के बीच किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों की सूची नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, यदि आरक्षित श्रेणी के है, तो जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तथा जिस विषय की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। उसका उल्लेख करते हुए पूर्ण जानकारी सहित 10 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में प्रस्तुत करें। ताकि सूची समयावधि में आयुक्त रायपुर को भेजी जा सके। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।