अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर को जोड़ने वाले मुख्या मार्ग अटलपथ एक्सप्रेसवे पर अँधेरा पसरा रहता है। करोड़ों रूपए खर्च कर एक्सप्रेसवे पर लाइट लगाया गया, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में एक्सप्रेस वे में आधी जगहों पर लाइट नहीं जलती। इसकी वजह से सड़क पर अँधेरा छाए रहता है। जिसका फायदा शराबी उठाते है और अँधेरी जगह देखकर वही बैठ जाम छलकाते है। लेकिन इससे भी ज्यादा गंभीर बात यह है की अँधेरे होने की वजह से सड़क पर बैठे मवेशी तेज़ गति से चलने वाले वाहनों को नज़र नहीं आती और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। मवेशी को बचाने के चककर में वहां चालक दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। कई बार तोह न मवेशी को बचा पते हैं और न ही अपने आप को। इसके अलावा अन्य वहां चालकों या राहगीरों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। राजधानी में ऐसे कई मामले आ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद पीडब्लूडी इन सब घटनाओं से सबब नहीं ले रहा है। एक्सप्रेस वे पर लगी बंद लाइटों को सुधरवाने कोई पीडब्लूडी द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
इस रूट में सब से ज्यादा वीआईपी मूवमेंट होता है। रेलवे स्टेशन से एअरपोर्ट को यह मार्ग सीधे जोड़ता है। वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय भी इसी एक्सप्रेसवे है जिसकी वजह से नेता, मंत्रियों का रोज आना- जाना लगा रहता है। वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद इस मार्ग पर करोड़ों रूपए खर्च कर लाईटे जलती नहीं हैं। किनारों में लगाए गय लोहों के ग्रील भी चोरों ने चुरा लिए हैं।