रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात कार चालक ने मेडिकल ऑफिसर की कार को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिला अस्पताल पंडरी में पदस्थ मेडिकल आफिसर डा. अश्वनी देवांगन बाल-बाल बच गए, पुलिस के मुताबिक अश्वनी देवांगन अपनी मारूती डिजायर कार से दोस्त को ग्रांड इम्पीरिया होटल वीआईपी रोड छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान वे अपनी कार को फुण्डहर की ओर जाने के लिए रोड किनारे खड़ी किया था। उसी समय फुण्डहर की ओर से एक अज्ञात कार का चालक आया और कार के पीछे भाग को जोर से टक्कर मार दिया। वहीं प्रार्थी के चिल्लाने पर आरोपी कार चालक ने पुन: तेजी से रिव्हर्स कर कार के पीछे टक्कर मारकर भाग निकला। दूर भागकर अश्वनी देवांगन ने अपनी जान बचाई। हादसे में प्रार्थी के कार का ग्लास, पीछे बम्फर, डिक्की व दाहिने साईड का ब्रेक लाईट क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।