अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों यानि 7 और 8 दिसम्बर को बारिश होने की संन्भावना है| सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बूंदाबूंदी से मौसम ठंडा रहेगा| रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है| 9 और 10 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ़ होगा और रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी| इससे ठंड बढ़ेगी| पिछले चार दिनों से राज्य के किसी भी इलाके में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है| मौसम विज्ञानियों के अनुसार उतर-पश्चिम भारत में जेट स्ट्रीम हवा चल रही है| 8 दिसंबर को एक पशिचमी विक्षोभ भी प्रभावित करेगा|