अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश प्रदेश राजनीति

होली त्योहार से जुड़े वीडियो विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। होली त्योहार के सिर्फ दो दिन ही शेष रह गए हैं। देशभर में होली त्योहार का उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में होली के पर्व पर सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई दी। सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर होली के त्योहार पर एक वीडियो लॉन्च कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम साय ने पोस्ट पर लिखा कि ‘पूरा होवत हे गारंटी हर बार, आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार,’जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ सुभकामना’।
See also  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया