अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अन्य जांच एजेंसियां के साथ मिलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर हफ्ते भर के अंदर दूसरे दौर की छापेमारी कर रही है। एनआईए ने कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर पर अपनी कार्रवाई जारी रखी है। 8 राज्यों में पीएफआई पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए के नेतृत्व में पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां आठ राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। कर्नाटक में पीएफआई के 75 सदस्यों को हिरासत में भी लिया गया है।
बेंगलुरू एडीजीपी कानून और व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा, एसडीपीआई यादगिरि जिला अध्यक्ष सहित 75 से अधिक पीएफआई और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। पूरे राज्य में पुलिस की छापेमारी चल रही है। धारा 108, 151 सीआरपीसी के तहत मामले दर्ज किया गया है। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दौर की छापेमारी में पीएफआई नेताओं से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं।
असम के सात पीएफआई नेताओं को आज सुबह करीब 5 बजे राज्य पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कामरूप जिले के नगरबेरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक में, 45 पीएफआई सदस्यों को ‘हिरासत’ के तहत उठाया गया है। उन्हें स्थानीय तहसीलदार के सामने पेश किया जाएगा और न्यायिक हिरासत की मांग की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। इन पीएफआई सदस्यों ने या तो एनआईए कर्मियों को रोका था और पहले विरोध किया था या स्थानीय स्तर पर परेशानी पैदा की थी।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सियाना और सरूरपुर और मेरठ के लिसरी गेट पर देर रात से छापेमारी की जा रही है। मेरठ, बुलंदशहर और सीतापुर से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पीएफआई को लेकर सोमवार देर रात से शाहीन बाग और जामिया समेत दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस थानों की टीमें छापेमारी में शामिल थीं।