अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

सांसद बृजमोहन की पहल पर श्री पार्श्वनाथ भगवान पर जारी होगा स्मारक डाक टिकट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। भाजपा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुरोध पर केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है। पारसनाथ भगवान के 2900वें जन्मोत्सव और 2800वें निर्वाणोत्सव उत्सव वर्ष के अवसर पर भारत सरकार द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा। श्री सिंधिया ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि विभाग ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और शीघ्र ही 23वें तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का डाक टिकट जारी किया जाएगा।

See also  बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मंदिर के गर्भ गृह में किया पूजन, नंदी हॉल में बैठकर की साधना