अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट से लेकर टाइपिंग वाले भी पाएंगे मोटी सैलरी…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट जैसे कई पदों के लिए 357 पदों भर्ती निकाली है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने असिस्टेंट सेक्रेटरी के 14, असिस्टेंट सेक्रेटरी आईटी के 7, एनालिस्ट आईटी के 14, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 8, सीनियर असिस्टेंट के 60, स्टेनोग्राफर के 25, अकाउंटेंट के 6, जूनियर असिस्टेंट के 204 और जूनियर अकाउंटेंट के 19 मतलब कुल 357 पदों भर्ती निकाली है. इन भर्तियों में योग्यता की बात करें तो अलग-अलग नौकरियों में पदों के हिसाब से योग्यता की मांग है. जहां असिस्टेंट सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है वहीं असिस्टेंट सेक्रेटरी आईटी की पोस्ट के लिए बीटेक या इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर होने की मांग है.

अगर फॉर्म भरने की फीस की बात करें तो ग्रुप ‘A’ की पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है और ग्रुप ‘B’ की पोस्ट के लिए 800 रुपए है. इसमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिलाओं और दिव्यांग (Physically Handicapped) लोगों के लिए आवेदन करना बिल्कुल फ्री है.

See also  सरकारी पोर्टल 'जीईएम' बन सकता है भारत का अमेजन, पीयूष गोयल ने iictf 2019 के समापन समारोह पर कही ये बातें...