कोलंबो, पीटीआइ। विदेशी मुद्रा की भीषण किल्लत का सामना कर रहे श्रीलंका की सरकार ने निजी स्तर पर डालर रखने की सीमा 15 हजार से घटाकर 10 हजार कर दी है। यानी, अब देश का कोई नागरिक 10 हजार डालर या उसके बराबर की विदेशी मुद्रा ही अपने पास रख सकेगा।
सरकार ने तेजी से कम होते विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। ताकि बना रहे विदेशी मुद्रा का प्रवाह श्रीलंका के वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया, ताकि बैंकिंग प्रणाली में ज्यादा से ज्यादा विदेशी मुद्रा का प्रवाह बना रहे। देशवासियों को 10 हजार डालर या उसी के बराबर की राशि को छोड़कर बाकी विदेशी मुद्रा को बैंक में जमा कराने अथवा अधिकृत डीलर को बेचने के लिए कहा गया है।
कहां से आई रकम देनी होगी जानकारी यह निर्देश 16 जून से प्रभावी है और लोगों को 14 कार्य दिवसों में अतिरिक्त विदेशी मुद्रा जमा कराने को कहा गया है। सेंट्रल बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने करीब एक महीने पहले ही बताया था कि सरकार निजी स्तर पर विदेशी मुद्रा रखने की सीमा 15 हजार डालर से घटाकर 10 हजार करने पर विचार कर रही है। विदेशी मुद्रा रखने वालों को सप्रमाण यह बताना होगा कि वह कहां से आई।