अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। भिलाई में एक चलती हुई वैन कार में आग लग गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग को बुझाया वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला भिलाई टाउनशिप में फॉरेस्ट एवेन्यू रोड का है। यहां गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब के व्यक्ति वैन कार लेकर जा रहा था। उसे गाड़ी चलाने के दौरान ही कुछ जलने की तेज दुर्घगंध आई। उसने कार को रोका और नीचे उतरकर उसे चेक किया। ड्राइवर का कहना है कि वो कार में कहां से जलने की बदबू आ रही है उसे देख ही रहा था कि अचानक पूरी कार में आग फैल गई। इससे वो डर करके दूर भागा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां पहुंची। पुलिस ने तुरंत बीएसपी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। भायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची और एक गाड़ी पानी की मदद से जलती हुई कार की आग पर काबू पाया। जब तक कार की आग को बुझाया गया वो पूरी तरह से जलकर खाख हो गई। पूरे मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है।