वनडे मुकाबले में दौड़कर 100 रन बनाने वाला इकलौता भारतीय बल्लेबाज :- आप लोगों को बताने वाले वनडे क्रिकेट में सुरेश रैना, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दौड़कर रन लेने में काफी माहिर माने जाते थे. और वो कभी ना कभी तोड़कर अपनी टीम को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते हैं.
लेकिन दोस्तों हम आप लोगों को बताने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का इकलौता ऐसे बल्लेबाज के बारे में, जिसने दौड़कर 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तो आगे तो जान लेते हैं. इस क्रिकेटर का नाम.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रहे विराट कोहली वनडे मुकाबले की एक पारी में दौड़कर 100 रन बना चुके हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका की टीम के विरुद्ध 160 रनों की नाबाद पारी खेलने के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था.
विराट कोहली ने अपनी इस पारी में विकेटों के मध्य 1,2 और 3 रन दौड़कर 100 रन बना दिए थे. वैसे वनडे क्रिकेट मुकाबले की एक पारी में दौड़कर सबसे अधिक रन लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन के नाम है. गैरी कर्स्टन में यूएई टीम के विरुद्ध नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने दौड़कर 112 रन लिए थे.