अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

रीवा में बारिश बनी मुसीबत: ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, MP में कश्मीर जैसी बर्फबारी का नजारा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। बारिश के साथ ही कई स्थानों पर जमकर ओलावृष्टि भी हो रही है। खासकर मध्यप्रदेश के रीवा निमाड़ और मालवा अंचल में ओलावृष्टि के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। कई जगहों पर तो इतनी अधिक ओलावृष्टि हुई है कि, जिसकी तुलना कश्मीर की बर्फबारी से की जाने लगी है। वहीं रीवा जिले के जवा ब्लॉक में ओला वृष्टि से किसानों की पूरी फसल तबाह होने की खबर है। इस ओलावृष्टि और बारिश से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। बता दें, इन दिनों गेहूं, चना, मक्का और बाजरा की फसल की कटाई हो रही है और अभी भी कई क्षेत्रों में गेहूं की फसल खड़ी हुई है। ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं की फसल खेतों में आड़ी हो गई है। कई जगह बारिश के चलते गेहूं का दाना भी पतला हो गया है।

खंडवा में फसलें तबाह

खंडवा में तेज बारिश के चलते खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। यहां भी अधिकतर खेतों में गेहूं की फसलें खड़ी हुई हैं। हालांकि कुछ खेतों में गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है, लेकिन बारिश होने से गेहूं का दाना पतला पड़ गया है। ऐसे में किसानों के सामने अब उसे बेचने की समस्या खड़ी हो जाएगी।

किसान संघ के अध्यक्ष सुभाष पटेल ने मांग की है कि सरकार इस ओर ध्यान दें और बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान की भरपाई करें। खंडवा के पुनासा, मूंदी, पंधाना, छैगांव सहित अन्य जगहों पर बेमौसम बारिश होने से किसान परेशान है।

See also  प्रेमी को बनाया अपहरण का आरोपी, पुलिस अभिरक्षा में फंदा लगाकर दे दी जान

बड़वानी में किसानों को मुआवजे की आस

बड़वानी में भी कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब हो रहा है। दिन में कहीं न कहीं जिले में बारिश से बूंदाबांदी या बिजली चमकने या गिरने की खबरे आ रही हैं। बदले मौसम के मिज़ाज के चलते यहां भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद होने लगी हैं। ऐसे में किसान सरकार की ओर मुआवजे की आस लगाए हुए हैं।

खरगोन में बारिश बनी मुसीबत

मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के कई क्षेत्रों में बे मौसम बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। वहीं, आदिवासी बहुल ग्रामों में बारिश के साथ जमकर ओला वृष्टि भी हुई है। खरगोन के झिरनिया ब्लॉक में ग्राम काकोडा, हेलापडावा, व मालगांव कोठा में मुसलाधार बारिश के साथ बर्फ नुमा ओले गिरे। ओलों से पटा ग्रामीण इलाका कश्मीर सा हो गया है। सड़क, खेत, घर सभी ओलों से भरे दिखाई दे रहे है। पिछले दो तीन दिनों से खराब मौसम और बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से फसलों का नुकसान हो रहा है, जिस से किसान परेशान हैं।