अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,नई दिल्ली/रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई है।
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
भारतीय जनता पार्टी थोड़ी देर में लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। पहली सूची में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो रहा है। बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 195 उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी हैं।
खबर है कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा से सरोज पांडे, बस्तर सीट से महेश, दुर्ग से विजय बघेल, जांजगीर से कमलेश, सरगुजा से चिंतामणि महाराज का नाम तय किया है। छत्तीसगढ़ में नमो ऐप पर सर्वे, पार्टी नेताओं से मिले इनपुट और केंद्रीय टीम के सर्वे के जरिए नामों पर चर्चा हुई है। 29 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए थे। केंद्रीय नेताओं ने बस्तर, सरगुजा की सीटों पर फोकस करने का टास्क दिया था।
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।