अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर में एक और को-वर्किंग स्पेस शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड बिल्डिंग में को-वर्किंग तथा इन्क्यूबेशन सेंटर तैयार किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसका उद्घाटन किया। करीब 1 करोड़ की लागत से तैयार किए गए इस सेंटर में 300 सीट हैं। यहाँ फाउंडर केबिन के साथ 3 कॉनफेरेन्स हॉल, मनोरंजन के लिए गेम जोन, हाई स्पीड वाईफाई , रिसेप्शन लाउन्ज और कैंटीन की सुविधा भी है। इस सेंटर की सबसे खास बात सीड फंडिंग यानि शुरुआती फण्ड उपलब्ध करने की भी सुविधा दी गयी है। यदि किसी युवक के पास कोई आईडिया है तोह बढ़ाने में इन्क्यूबेशन सेंटर मदद करेगा। जानकारी के अनुसार को- वर्किंग स्पेस में प्राइवेट रूम बनाये गए हैं , जहाँ पर फाउंडर चैम्बर से लेकर स्टाफ चैंबर होगा। शेयरिंग रूम में अलग – अलग स्पेस है , जिसका उपयोग कोई भी युवा कर सकता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुरे कैंपस में सीसीटीवी  कैमरा लगाए गये है।

See also  राजधानी में लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म, आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार