अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म - ज्योतिष

रायपुर में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं में आक्रोश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा थाना इलाके में बुधवार रात असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी के मंदिर में घुसकर कर वहां स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर तहकीकात शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शंकर नगर के पास और अशोका रतन रोड व पेट्रोलपंप के पास स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्ति को खंडित किया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात असामाजिक तत्व ने सुनसान देखकर मंदिर में दाखिल हुए और मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी। मंदिर में लगे धर्म ध्वज को भी निकाल कर फेंक दिया गया। जानकारी फैलने पर मौके पर लोग एकत्रित हुए।

हिन्दू संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
हिन्दू संगठन और मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी धार्मिक भावना आहत हुई है, शासन प्रशासन से उचित न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर पर उग्र आंदोलन की बात कही है। वहीं वार्ड पार्षद विश्वनंदनी पांडेय ने कहा कि 3 दिवस के भीतर अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती तो सड़कों पर आन्दोलन करेंगे।