अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : कारोबारी से सवा 2 करोड़ की ठगी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। टेलीग्राम एप में लड़की के झांसे में आकर एक कारोबारी ने सवा 2 करोड़ रुपए गंवा दिए। पहले युवक को लड़की ने ट्रेडिंग एप के बारे में बताया। फिर उसमें पैसे इनवेस्ट कर उससे ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। पहले तो युवक को कुछ फायदा भी हुआ। बाद में जब उसे पैसे नहीं मिले तब उसने ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल मोवा पंडरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
कारोबारी प्रार्थी जितेन्द्र सोमानी ने पुलिस को बताया कि इसी साल जनवरी में टेलीग्राम एप में उसकी एक अंजली नाम की लड़की से बात हुई। उसने कारोबारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के बारे में बताया। लड़की ने उसे फ्यूचर फॉर्च्यून ग्लोबल लिमिटेड नामक टेलीग्राम ग्रुप में भी जोड़ा।

शुरुआत में बतौर इनवेस्टमेंट उससे 50 हजार रुपए जमा कराए गए। साथ ही उसमें और पैसे लगाकर भारी मुनाफा कमाने का भी झांसा दिया। इसके लिए उसने कारोबारी को फर्जी स्क्रीनशॉट्स भी भेजे, जिसमें कुछ लोग अपना फायदा बता रहे थे। कारोबारी ने कुछ पैसे डालकर बंद कर दिया। फिर उसे दूसरी, मोनिका नाम की लड़की ने मैजेस भेजा और उसी आईडी में इनवेस्ट करने के लिए कहा। तो कारोबारी को लगा कि यह जेनविन आईडी है। झांसे में आकर कारोबारी ने करीब 17 किस्तों में 2 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपए ठगों के खाते में जमा कर दिया। इस दौरान उसका मुनाफा ठगों की फर्जी आईडी में उसे दिखता रहा। इसके बाद ठगों ने मार्केट खराब है कहते हुए ट्रेडिंग एप बंद कर दिया। जब कारोबारी ने पैसा वापस निकालने की बात की तो ठगों ने कहा कि अपने लाभ का 30 फीसदी पहले टैक्स के रूप में देना होगा। तब कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल कारोबारी ने की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा यादगार