अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

रात होते ही सड़कों पर आ जाते थे भूत, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

बेंगलुरू के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व भूत बनकर राहगीरों को डरा रहे थे। भूत बनकर प्रैंक करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बेंगुलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।

सभी प्रैंकरों की उम्र 20-27 वर्ष बताई जा रही है। खबरों के अनुसार, ये लोग भूतों की तरह डरावने कपड़े पहनकर और मेकअप करके रात के अंधेरे में राह चलते लोगों को डराते थे। बेंगलुरु नॉर्थ डीसीपी एस कुमार ने कहा कि युवक जबरदस्ती राहगीरों को रोक रहे थे और उन्हें डरा रहे थे, उन्हें जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और थाने में ही जमानत दे दी गई।

See also  महाराष्ट्र : शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अजित ने सुप्रिया को गले लगाया...