अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश हादसा

युवा IPS अफसर की ड्यूटी के पहले दिन दर्दनाक मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे 26 वर्षीय आईपीएस अधिकारी हर्ष बर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. हर्ष बर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि ये हादसा रविवार शाम को हुआ, जब आईपीएस अधिकारी की गाड़ी का टायर कथित तौर पर हासन जिले में किट्टाने के पास फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और वो सड़क किनारे घर और एक पेड़ से टकरा गई.

पुलिस ने बताया कि हर्ष बर्धन होलेनरासीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बर्धन के सिर में गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं.

See also  Sonali Phogat Murder: अब CBI करेगी सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच, गोवा सरकार ने की सिफारिश