अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

युवक पर धारदार हथियार से हमला, राजधानी रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी की घटनाएं

रायपुर। राजधानी में खम्हारडीह के शक्ति नगर इलाके में युवक पर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया गया। मामलें में जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का नाम घनश्याम डीह है। जो कि नशे की हालत में शक्तिनगर में घूम रहा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उसके कूल्हे और पेट पर वार करके फरार हो गया। पुलिस ने घनश्याम को तत्काल मेकाहारा इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीडि़त के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं मामूली बात पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सोमन निषाद ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बजरंग चौक के पास लाभाण्डी बस्ती तेलीबांधा में रहता है। 26.दिस.2022 को लाभाण्डी स्थित सुरज नगर में जैतखाम का मेला देखने के लिये प्रार्थी अपने साथी रोहित साहू तथा दुर्गेश सेन के साथ गया था।

प्रार्थी तथा उसके साथी मेला देख कर वापस आ रहें थे कि सरकारी राशन दुकान के पास पहुंचे थे इसी दौरान रात्रि करीबन 11.30 बजे प्रार्थी का साथी दुर्गेश सेन लाभाण्डी सुरज नगर निवासी नानक एवं उसके अन्य 03 साथियों से टकरा गया। जिस पर नानक तथा उसके अन्य 03 साथियों ने प्रार्थी तथा उसके साथियों के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से प्रार्थी तथा उसके साथी दुर्गेश सेन एवं रोहित साहू के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से वार कर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

See also  CM की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्य शुरू

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों मेें रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी खुलेश्वर कुमार वर्मा उर्फ नानक को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना अपने अन्य 03 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत तीनों बालकों को भी पकड़ा गया। सभी आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही की गई।