अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

‘मैं ईसाई हूं और सिर्फ गॉड को सैल्यूट करती हूं’, सरकारी स्कूल की टीचर ने यह कहकर नहीं फहराया तिरंगा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, चेन्नई। दो दिन पहले ही देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। 15 अगस्त को आजाद हिंदुस्तान की 75वीं वर्षगांठ थी। उस दिन हर देशवासी ने तिरंगे को सैल्यूट किया, लेकिन तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने तिरंगे को सैल्यूट करने से इनकार कर दिया। यह सनसनीखेज मामला धर्मपुरी जिले से आया है।

स्कूल की हेडमास्टर ने तिरंगे को नहीं किया सैल्यूट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मपुरी जिले का एक सरकारी स्कूल उस वक्त विवादों में आ गया, जब स्कूल की एक महिला टीचर ने तिरंगे के सामने सिर झुकाने से और सैल्यूट करने से इनकार कर दिया। यह महिला टीचर का नाम तमिलसेल्वी है और वो स्कूल की हेडमास्टर बताई जा रही है।

क्यों नहीं किया महिला टीचर ने तिरंगे को सैल्यूट? बताया जा रहा है कि तमिलसेल्वी इस साल रिटायर होने वाली हैं और उन्हें सम्मानित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में उन्हें आमंत्रित किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में उन्होंने तिरंगे को सैल्यूट नहीं किया। महिला टीचर ने कहा कि वो क्योंकी ईसाई है, इसलिए तिरंगे को सैल्यूट नहीं करेगी, उसका धर्म सिर्फ गॉड के सामने सिर झुकाने की अनुमति देता है। आपको बता दें कि तमिलसेल्वी चार साल से उस स्कूल में टीचर है।

वीडियो हुआ वायरल तमिलसेल्वी ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर कहा है कि वो याकूब ईसाई है और उसका धर्म उसे सिर्फ गॉड के आगे सिर झुकाने के अनुमति देता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वो तिरंगे का अपमान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ भगवान को सैल्यूट करते हैं और किसी को नहीं। तमिलसेल्वी का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब प्रशासन तक पहुंच गया है। एक औपचारिक शिकायत धर्मपुरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) को सौंपी गई है और तमिलसेल्वी के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

See also  लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, ऑक्सीजन मास्क पहनकर अंदर फंसे लोगों को बचाने में जुटी टीम