अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

मुस्लिम से हिन्दू बनी इस महिला ने किया ऐसा काम, जिसे जानकर आप भी दिल से करेंगे सलाम…

यू तो तुर्की के साथ भारत के संबध बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हैं क्योंकि तुर्की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करता हैं. लेकिन तुर्की की एक बेटी ऐसी हैं जो ना सिर्फ भारत से प्यार करती हैं बल्कि यहीं शादी करके बस गई और निस्वार्थ सेवा को उसने अपना धर्म बना लिया हैं. जी हां इनका नाम हैं जुलेहा.

आपको बता दे ये दिल्ली के कोटा में मानसिक स्थिति कमजोर बच्चें की देख-रेख कर रही हैं. जुलेहा तुर्की के अंकारा शहर में 12 लाख सलाना पैकज पर नौकरी करती थी. उनके पिता बड़े बिल्डर हैं और भाई कैनाडा में इंजीनियर हैं. फेशबुक फ्रेंड कलाकार सर्वेश हांडा ने चैटिंग के दौरान जुलेहा को यहां के मानसिक स्थिर से कमजोर बच्चे के बारें में बताया था. इसकी शुरूआत करीब ढाई साल पहले हुई थी.

जुलेहा अनूठी कलाओं को खोजती-खोजती कोटा के कलाकार सर्वेश हांडा के फेशबुक पैज पर पहुंची फिर धीरे-धीरे दोस्ती हो गई. कोटा में सर्वेश भी मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पर काम कर रहे थे. लेकिन यहां बच्चों की गाइडेंस का कोई भी इंतजाम नहीं था. सर्वेश ये बात जब जुलेहा को बताई तो वह भारत आ गई.

2015 में भारत आकर जुलेहा ने अपना धर्म बदल हिन्दू धर्म अपनाया और सर्वेश से शादी कर ली. इसके साथ बाद से ही वह जरूरतमंद परिवार के बच्चों कि देखभाल कर उनकी जिदंगी आसान करने में लगी हुई हैं. जुलेहा का कहनां हैं की वह कोटा में बेहद खुश हैं. यहां करीब 800 मानसिक रूप से कमजोर बच्चे हैं.

See also  OnePlus के 6 साल पूरे, 6 दिसंबर से सेल शुरू, जानें ऑफर्स...

Related posts: