अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

‘मार्क ज़करबर्ग’ दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स ने कही चौंकानें वाली बात, कहा- किसी को इतनी संपत्ति रखने का अधिकार न हो…

सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook से आज दुनियाभर के लाखों-करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. FB की प्रसिद्धि के साथ-साथ इसके को-फाउंडर, चेयरमैन, CEO मार्क ज़करबर्ग की पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसलिए इतनी कम उम्र में भी उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. करीब 70 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक जुकरबर्ग दुनिया के 5वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. लेकिन उनको इतना अधिक धनी बनना भी गंवारा नहीं है. वे नहीं चाहते कि किसी के पास इतनी अधिक संपति रखने का अधिकार होना चाहिए. इस बयान से जुकरबर्ग ने दुनियाभर को चकित कर दिया है. उनके फैंस जुकरबर्ग की इस सोच को सलाम कर रहे हैं.

अपने कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में कही ये बात.

गुरुवार को जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों के साथ एक टाउनहॉल मीटिंग की थी, जो अब दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरान उन्होंने कही अपनी बातों से सबकों हैरत में डाल दिया है. उन्होंने यहाँ कहा कि, ‘मेरे पास कोई पैमाना नहीं है कि किसी के पास कितनी संपत्ति होनी चाहिए, लेकिन एक मुकाम पर पहुंचने के बाद किसी के पास भी इतना पैसा रखने का अधिकार नहीं होना चाहिए.’

अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा करना चाहते हैं दान

बता दें कि अपनी सादगी और टैलेंट के लिए माने जाने वाले जुकरबर्ग दौलत इकट्ठा करने में विश्वास नहीं रखते. उनके सादे रहन-सहन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. शायद इसीलिए वे पहले भी कह चुके हैं कि, “मैंने और मेरी पत्नी प्रेसीलिया चान ने हमारी कमाई का अधिकतर हिस्सा दान करने का फैसला लिया है.”

See also  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा का एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान...