अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

महिला अपने भाई को छुड़वाने थाने पहुंचकर किया जमकर हंगामा, पढ़ें पूरी खबर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , बिलासपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां थाने के सामने एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया। महिला की हरकत देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए । दरअसल, महिला अपने भाई को छुड़ाने के ​लिए थाने पहुंची थी। पुलिस ने जब उनके भाई को नहीं छोड़ा तो महिला ने थाने के सामने शौर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की  है। जहां एक महिला के पति और उसके भाई के बीच विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के तलाक के मुकदमे के दौरान महिला के भाई के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद पति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी ​थी। पुलिस ने महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया था। तभी महिला अपने भाई को छुड़वाने के लिए थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को छोड़ने से मना कर दिया। जिसके बाद महिला ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया।

See also  धारदार चाकू से लैस युवक गिरफ्तार