अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रशासन

महासमुंद पुलिस हुई हाईटेक, एक इंटर से अपराधियों की निकलेगी पुरी कुण्डली

 

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,महासमुंद। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशानिर्देशन में पुलिस कार्यालय महासमुंद के सभागार में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे द्वारा आयोजित फिंगर प्रिंट एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के सभी अभियोजन कार्यालय, कोर्ट मोहर्रिर एवं थानो से आये विवेचना अधिकारी एवं सभी थाने के सीसीटीएनएस के आपरेटर शामिल हुए। जिसमें गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशो के दोनो हाथों की आदर्श अंगुली चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध एवं घटना स्थल में अंगुलि चिन्हो को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म

पोर को सुरक्षित करने एवं NAFIS (National Automatic Fingerprint Identification System) योजना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद में नरवरे, फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट दुर्ग/रायपुर संभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इससे आरोपी के बारे में आनलाईन फिंगर प्रिंट मिलान कर त्वरित आरोपी के बारे में जानकारी मिलेगी। पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जायेगा एवं मिलान भी आनलाईन किया जायेगा उसी के संबंध में आज के कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से काफी देर तक फिंगर प्रिंट के संबंध में चर्चा हुआ एंव उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राकेश नरवरे से सवाल भी

किये जिसका समुचित समाधान करते हुये उनके सवालो का विस्तृत जवाब दिया गया जिससे महासमुंद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार से फिंगर प्रिंट लेते समय सचेत होकर बीना सक्ष्य को हानि पहुचाये कैसे फिंगर प्रिंट लिया जा सके बताया गया ताकि घटना का पूर्ण रूप से सही निरीक्षण कर अपराधी को पकड़ा जा सके एवं पिड़ित को न्याय दिलाया जा सके के संबंध में जानकारी दी गई। अभी तक सीसीटीएनएस के माध्यम से आनलाईन एफआईआर. ही लिया जा रहा था अब से आनलाईन फिंगरप्रिंट भी लिया जायेगा। एवं इस प्रकार की प्रशिक्षण महासमुंद पुलिस द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षित दिया जाकर आधुनिकता की बढ़ता रहेगा।

See also  हेड मास्टर ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, गिरफ्तार

Related posts: