अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

महासमुंद जिले में अब तक 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,महासमुंद। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2023 से अब तक 495.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा महासमुंद तहसील में 658.5 मिलीमीटर, सरायपाली में 494.7 मिलीमीटर, पिथौरा में 478.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 442.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 402.7 मिलीमीटर बसना तहसील में दर्ज की गई। आज 01 अगस्त को 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 28.1 मिलीमीटर, बसना तहसील में 11.3 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 10.9 मिलीमीटर, महासमुंद तहसील में 10.0 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

See also  छतीसगढ़ : एडीजी हिमांशु गुप्ता होंगे नए प्रदेश के खुफिया प्रमुख