अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सारंगढ़ बिलाईगढ़। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर धर्मेश साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी टीम के द्वारा ओडिशा की कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग को सूचना मिली कि थाना सरिया क्षेत्र के ग्रामों में ओडिशा प्रांत की शराब का बड़े पैमाने पर विक्रय किया जा रहा है जिसे महानदी जलमार्ग से परिवहन कर लाया जाता है एवं कोर्रा ग्राम थाना सरिया में महानदी के बीच में बने टापू में छिपाकर रखा गया है। नदी के मध्य बने टापू पर पहुंचने के लिए साधन की मांग की गई l कलेक्टर के आदेशानुसार जिला रायगढ़ से नगर सैनिक एवं मोटर चलित नाव की व्यवस्था कराया गया। नाव के माध्यम से ग्राम कोर्रा महानदी तट से लगभग 4 किलोमीटर नदी टापू में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की आबकारी टीम पहुंची। टीम के द्वारा 04 नदी टापू कि तलाशी लेने पर वहां से 18 नग बोरी के अंदर भरे 1800 हवाई ब्रांड के ओडिशा प्रांत में प्रचलित कच्ची महुआ शराब के पाउच (प्रत्येक में भरा 200 मिलीलीटर) कुल मात्रा 360 लीटर मदिरा को बरामद किया गया। बरामद मदिरा का मौके पर परीक्षण कर कब्जा आबकारी लिया गया। आबकारी टीम के द्वारा आस पास के क्षेत्र में अवैध मदिरा के व्यापार परिवहन भंडारण एवं विक्रय करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है एवं संलिप्त आरोपियों की पातासाजी की जा रही है। प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क), 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।