अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

मर्चेंट नेवी है देश की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी, 12वीं के बाद इस तरह कीजिये तैयारी…

मर्चेंट नेवी या मर्चेंट मरीन या मर्केंटाइल मरीन एक विशेष देश में पंजीकृत व्यापारी जहाजों का बेड़ा है। व्यापारी जहाजों पर, विभिन्न रैंकों के नाविकों और कभी-कभी समुद्री ट्रेडर के लिए प्रशिक्षण, प्रमाणन और निगरानी के मानकों पर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन द्वारा समुद्री व्यापार संघों के सदस्यों की आवश्यकता होती है,
आज के युवा अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगते हैं । सरकारी नौकरियों में युवाओं की मुख्य पसन्द डिफेंस, रेलवे और एसएससी है । लेकिन देश मे इसके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगो को ही जानकारी होती है । आज हम ऐसी ही एक आलीशान नौकरी के बार मे आपको बताएंगे । मर्चेंट नेवी एक अर्ध सरकारी नौकरी के रूप में जानी जाती है । इसके बावजूद यहां मिलने वाली सैलरी बहुत सारी बड़ी-बड़ी सरकारी नौकरियों से भी बेहतर होती है । लेकिन फिर भी हमारे देश के काफी कम युवा मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं । ऐसा इसलिए बिल्कुल भी नही है कि इसकी परीक्षा कठिन होती है, बल्कि इसका कारण यह है कि नौजवानों को इस नौकरी के बारे में पता ही नही है ।
आप 10वी और 12वी और ग्रेजुएशन के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी पा सकते हैं । एकतरफ जहां सरकारी नौकरी में 10वीं के बाद प्रवेश लेने पर आपको 15 से 20 हजार सैलरी मिलती है, वहीं मर्चेंट नेवी में 10वीं के बाद आप 30 से 50 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं । अगर मर्चेंट नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो 12वी के बाद आपको डिप्लोमा इन नॉटिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करना पड़ेगा, जो सिर्फ 1 साल का होता है । इसके बाद की पूरी जानकारी हमारे अगले आर्टिकल में दी जाएगी

See also  एप्पल दे रहा 10 करोड़ रुपये कमाने का मौका, जानें शर्त...