अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

मंगेतर छुड़ाना चाहता था एक्टिंग, इस अभिनेत्री ने मंगेतर को ही छोड़ दिया, अब कमा रही करोड़ो…

जैसा कि आप जानते हैं कि श्रद्धा आर्या टीवी जगत की बेहद मशहूर अभिनेत्री है जो अपने शानदार एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। वर्तमान समय में श्रद्धा ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्ग में प्रीता अरोड़ा के किरदार में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही हाल ही में श्रद्धा आर्या स्टार प्लस के पॉपुलर शो’ नच बलिए9 ‘में भी अपने बॉयफ्रेंड आलम के साथ डांस कर तड़का लगाते हुए नजर आई थी।


पिछले कई महीनों से श्रद्धा आलम को डेट कर रही है l ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों ने सगाई भी कर ली है और प्राइवेट सगाई करने के बाद बहुत जल्द श्रद्धा और आलम शादी भी सकते हैं। श्रद्धा ने अपने इस रिश्ते को सभी के सामने कबूला है l सब उनके बारे में जानते हैं l लेकिन आप सभी श्रद्धा के पुराने रिश्ते के बारे में नहीं जानते होंगे, क्योंकि श्रद्धा आलम से पहले एक शख्स के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।

बता दे कि श्रद्धा जॉर्जिया की बड़े बिजनेसमैन जयंत रत्ती के साथ रिलेशनशिप में थे l उन्होंने उनसे सगाई भी कर ली थी और दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे l लेकिन श्रद्धा के मंगेतर जयंत चाहते थे कि श्रद्धा अपने करियर को छोड़ दे उनका कहना था कि श्रद्धा टीवी सीरियल में काम करना छोड़ दें, हालांकि श्रद्धा आर्या ने कैरियर l मंगेतर के बीच अपने काम को चुना और आज वह टीवी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है और करोड़ों रुपए कमा रही है।

See also  सभी को अपने घर में रखना चाहिए मोर पंख होते हैं इतने चमत्कारी फायदे जानकर विश्वास नहीं करोगे आप !