अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

मंगेतर का रेप कर दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, रेलकर्मी गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर में मंगेतर से रेप करने वाले रेल कर्मी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक और युवती की तीन साल पहले सगाई हुई थी। इस बीच कोरोना की वजह से उनकी शादी टल गई। इस दौरान दोनों मंगेतर में दोस्ती हो गई। त्भी युवक ने उसके साथ रेप किया। उसके प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात भी करा दिया। फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने थाने में शिकायत कर दी। मामाला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

टीआई उत्तम साहू ने बताया कि तोरवा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती हैं। तीन साल पहले तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव के साथ सामाजिक रिति रिवाज से उनकी शादी तय हुई थी। राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है। परिवार वालों ने ही उनकी सगाई भी कराई थी। सगाई तय होने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन शुरू हो गया। इसके चलते उनकी शादी टल गई। दोनों परिवार वालों के बीच कोरोना के बाद शादी करने की सहमति बनी। लेकिन, सगाई तय होने के बाद युवक-युवती आपस में बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हो गया। इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप किया।

इस दौरान युवती का मंगेतर राकेश यादव उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा, जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। तब राकेश यादव ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहते हुए उसका गर्भपात भी करा दिया। युवती को जब पता चला कि उसने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया है। तब उसने राकेश से बातचीत भी की। लेकिन, राकेश ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और बोला कि अब वह उससे शादी नहीं करना चाहता। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी राकेश यादव को अकलतरा से गिरफ्तार किया है।

See also  हाई प्रोफाइल जिंदगी के शौक ने बनाया चोर, 6 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद...