अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल: गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में 3,721 आचार्य – बटुकों समेत 7 हज़ार से अधिक लोगों ने एक साथ सरस्वर श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों का पाठ किया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा की श्रीमद्भागवत गीता से जीवन सूत्र और मार्गदर्शन पाने के लिए सारी दुनिया लालायित है। बुधवार को ही उज्जैन की कालिदास संस्कृत अकादमी में 5108 बच्चों ने गीता पथ किया।