अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

भूपेंदर हुड्डा ने गुलाम नबी आजाद से मिलने की बताई वजह, कांग्रेस छोड़ने को लेकर कही ये बात

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद से मुलाकात करने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा के खिलाफ पार्टी में आवाजें उठने लगी है। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सैलजा कुमार ने हुड्डा के इस कदम के खिलाफ हाईकामन को पत्र लिखा है। वहीं अब बीएस हुड्डा ने मुलाकात को लेकर बडा बयान दिया है। हुड्डा ने कहा कि, हमने गुलाम नबी आजाद से पार्टी छोड़ने का कारण पूछा, उन्हें किसी के प्रति कोई कड़वाहट नहीं थी।

लगातार कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा गुलाम नबी आजाद से मिलने को लेकर भूपेंदर हुड्डा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर हुड्डा ने आज कहा कि, जहां तक आजाद साहब से मुलाकात का सवाल है, हम बरसों से एक ही पार्टी में थे और हमने कुछ मांगें रखी थीं। उन मांगों को स्वीकार कर लिया गया और पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव हो रहे हैं। फिर भी, उन्होंने छोड़ने का फैसला किया। हमने उनसे कारण पूछा लेकिन कोई कड़वाहट नहीं थी।

हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल को लैटर लिखा है। सैलजा ने विवेक बंसल को लिखे लैटर में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हर दिन सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों मिले? इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए।

सैलजा ने कहा कि, मैंने कहा है कि हुड्डा जी वहां जा रहे हैं और आजाद साहब से मिल रहे है जबकि वह (आजाद) नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने हमारे नेताओं पर निजी टिप्पणियां भी की हैं, इससे पार्टी के कार्यकर्ता निराश हुए हैं तथा ये उन्हें भ्रमित भी करता है। उन्होंने (आजाद ने) एक रास्ता चुना और पार्टी छोड़ दी लेकिन जब उस व्यक्ति ने पार्टी छोड़ दी है और अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है तो उनके (हुड्डा) आजाद के घर जाने का क्या तुक है ?

See also  'प्रधानमंत्री पद के लिए कई आकांक्षी हैं लेकिन मोदी...' स्मृति ईरानी ने नीतीश की महत्वाकांक्षाओं पर किया तंज

ऐसा बताया गया है कि हुड्डा की धुर विरोधी माने जाने वाली सैलजा ने पार्टी आलाकमान से यह भी कहा है कि ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं है, चाहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मामलों के संचालन में खुली छूट ही क्यों न दी गयी हो। 2 दिन पहले भूपेंदर सिंह हुड्‌डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। यह तीनों ही नेता कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले पार्टी के G-23 ग्रुप से जुड़े रहे हैं।