अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

स्वास्थ्य

बूस्टर डोज के लिए Corbevax को भारत सरकार ने दी मंजूरी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। इस लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार कोरोना का टीका है। देश में अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस बीच आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बॉयोलॉजिकल ई की कॉर्बीवैक्स बूस्टर डोज को भारत सरकार ने अनुमति दे दी है। 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों ने कोवाक्सिन औऱ कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है वह इस वैक्सीन को अब लगवा सकते हैं।

इससे पहले केंद्र ने कॉर्बीवैक्स की बूस्टर के पहले चरण को मंजूरी दे दी थी। पिछले महीने नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ने वयस्कों के लिए इस बूस्टर डोज की सिफारिश की थी। 4 जून को बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कंपनी ने ऐलान किया था कि कॉर्बीवेक्स कोविड वैक्सीन को अनुमति मिल गई है। इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसे बूस्टर डोज के तौर पर अनुमति दी है। जिन लोगों को कोवैक्सीन या कोविशील्ड वैक्सीन 6 महीने पहले लगी है उन्हें इस बूस्टर डोज को लगाया जा सकता है।

कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर महिमा डाटला ने बताया कि हम इस अनुमति के मिलने से काफी खुश हैं, इससे भारत में कोविड बूस्टर डोज को बढ़ावा मिलेगा। हमने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण के क्षेत्र में एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। बीई ने कई चरण में इसका परीक्षण किया, इसे 416 लोगों पर टेस्ट किया गया, जिनकी उम्र 18-80 वर्ष के बीच थी। ये सभी वो लोग थे जिन्हें पहले कोविशील्ड या कोवाक्सिन वैक्सीन की दो डोज दी जा चुकी है। इन लोगों को छह महीने पहले यह वैक्सीन लगी है।

 

See also  लम्बे समय तक कान से मोबाइल लगाकर नहीं करनी चाहिए बात, जानिए कारण