अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

बीजेपी को झटका: जगदीश शेट्टार ने स्पीकर को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद रविवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। 67 साल के शेट्टर ने कहा कि वह बीजेपी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे।

शेट्टर उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा। आपको बता दें की भाजपा छोड़ने से पहले जगदीश शेट्टार ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी। हालांकि इस मुलाकात में भी बात नहीं बन पाई और शेट्टार के बगावती तेवर कम नहीं हुए।

See also  एनसीईआरटी की किताबें अब 20% सस्ती मिलेंगी