बिहार में समस्तीपुर जिले के हसनपुर बड़गांव में रविवार को मंदिर की दीवार गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. मंदिर की दीवार उस समय गिरी जब महिलाएं छठ पूजा के लिए घाट के पास मौजूद थीं. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, छठ घाट के निकट तालाब के किनारे बने काली मंदिर की दीवार अचानक से वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर गिर गई. मंदिर की दीवार गिरने से उसमें कई लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
घाट पर मची अफरा-तफरी
दीवार गिरते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई है. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं.
मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.