अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

बकरा ढूंढेगी पुलिस, एक साल पुराने मामले में अब दर्ज की गई एफआईआर…

 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की पुलिस एक बकरे से जुड़ा केस सॉल्व करेगी। बकायदा जांच अधिकारी तय किया जाएगा जो अपनी अक्ल लगाकर एक बकरे को ढूंढेगा। दरअसल यहां एक थाने में बकरा चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस बकरा और उसे चोरी करने वाले आरोपी की तलाश में है। घटना एक साल पुरानी है। जांच के नाम पर टालमटोल के बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने ठोस एक्शन लेने के मकसद से एफआईआर दर्ज की है।

 घटना विजय नगर बैद्यनाथ पारा इलाके की है। शिकायतकर्ता सलमान खान किराना दुकान चलाता है। वह ईद से कुछ दिन पहले अपने बकरे को दुकान के सामने ही बांधकर नमाज पढ़ने गया था। वापस लौटा तो बकरा चोरी हो चुका था। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है। सलमान ने बताया कि घर पर ही उसकी किराने की दुकान है। घटना 17 अगस्त 2018 को दोपहर करी 1 बजे की है। चोरी हुए बकरे को उसने ईद पर कुर्बानी के लिए 30 हजार रुपए में खरीदा था।

See also  छत्तीसगढ़ : नियमों को ताक पर रख लोगों को बांटे पट्टे, अब हो रहा विवाद