अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

फोन उठाते ही सबसे पहले हैलो ही क्‍यों बोला जाता है?

फोन का इस्‍तेमाल तो काफी समय से होता आ रहा है और जब से मोबाइल आया है तब से तो फोन का इस्‍तेमाल काफी संख्‍या में बढ गया है पर क्‍या आपने कभी ध्‍यान दिया है कि अगर कोई किसी को फोन करता है या किसी का फोन रिसीव करता है तो सबसे पहला शब्‍द हैलो बोलता है पर क्‍या आपने सोचा है कि सबसे पहले हैलो ही क्‍यों बोला जाता है अगर नहीं तो आइये जानते हैं फोन पर सबसे पहले हैलो ही क्‍यों बोला जाता है

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार हेल्लो शब्द को जर्मन शब्द हाला से बनाया गया है। यानी कि यह शब्द पुराने फ्रांसीसी या जर्मन शब्द hola से निकला है। hola का मतलब होता है कि आप कैसे हैं।

आपको बता दें कि प्राचीन समय में इस शब्द का इस्तेमाल नाविक भी किया करते थे और 1380 के बाद से hola शब्द हेल्लो बन चुका था और उसके बाद यह शब्द शिकारियों और मल्लाहों के इस्तेमाल में बहुत आम रूप से आने लगा।

लेकिन आपको यह बात जानकर शायद अचम्भा हो कि जब ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार किया था उस समय हेल्लो की जगह Ahoy बोला जाता था।

टेलीफोन के आविष्कार करने वाले ग्राहम बेल 10 मार्च 1876 पेटेंट कराया था लेकिन कुछ लोगों का यह मानना है की हेल्लो के पीछे ग्राहम बेल की लवस्टोरी छुपी हुई है पर ऐसा नहीं है।

लोग यह कहते है की टेलीफ़ोन को पेटेंट कराने के बाद उन्होंने सबसे पहला फोन अपनी गर्लफ्रेंड मारग्रेट हैलो को किया था जिसे प्यार से वह हेलो बोला करते थे इसी लिए हेल्लो बोला जाता है। लेकिन आपको बता दें की उनकी गर्लफ्रेंड का नाम Mabel Hubbard था तो यह बात तर्क सांगत नहीं है।

See also  जिम वर्कआउट में बड़े-बड़े एक्टर्स को कड़ी टक्कर देती हैं बॉलीवुड की ये 7 हसीनाएं

शुरुआत में जब टेलीफोन का इस्तेमाल किया गया तो एहोय के बाद लोगों ने आर यू देअर बोलना शुरू किया। लेकिन यह शब्द इतना लंबा होता था कि वार्तालाप करने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाता था। इसीलिए 1877 में हेलो बोलने का प्रस्ताव रखा गया और इस को सर्वसम्मति से मजबूत मंजूरी भी मिल गई।

उसी के बाद से हेलो बोला जाने लगा यह शब्द पूरे विश्व में सर्व व्यापक शब्द है और इसको आसानी से समझा जा सकता है। इसीलिए इस शब्द का चुनाव किया गया।

उम्मीद है जागरूक पर फोन उठाते ही क्यों बोला जाता है हेल्लो कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।