अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,उत्तराखंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार को गर्माने आएंगे। उनकी चुनावी रैली 12 अप्रैल को ऋषिकेश में हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, किच्छा और रूड़की में चुनावी रैलियां करेंगे
राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव लड़ने में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने हाल ही में उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली की थी.
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी रैलियां कीं. गढ़वाल, पौडी, टिहरी और हरिद्वार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं।
वहीं 11 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा और रूड़की में चुनाव प्रचार करेंगे.